Madhubani District Hosts Kharif Training Workshop for Farmers खरीफ मौसम में प्रशिक्षण सह कार्यशाला, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Hosts Kharif Training Workshop for Farmers

खरीफ मौसम में प्रशिक्षण सह कार्यशाला

मधुबनी जिले में खरीफ महाअभियान के तहत 22 मई को नगर भवन में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें किसानों को उन्नत खेती के तरीके, कृषि, उद्यान, मत्स्य और पशुपालन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 May 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
खरीफ मौसम में प्रशिक्षण सह कार्यशाला

मधुबनी। जिले में खरीफ महाअभियान के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का 22 मई गुरुवार को नगर भवन में आयोजन होगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में किसानों को उन्नत तरीके से खेती की जानकारी दी जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के निदेशक ललन कुमार चौधरी ने बताया कि इसबार नगर भवन मधुबनी में बुधवार को होगा। इस खरीफ कर्मशाला में जिले के सभी प्रखंडों से किसान शिरकत करेंगे। इसमें कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं की किसानों को जानकारी दी जाएगी। इसमें खरीफ मौसम में की जाने वाली खेती एवं अन्य कृषि कार्य के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रसार कर्मियों एवं स्टेक होल्डर को विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों एवं उनके लक्ष्य की जानकारी एवं दिया जाएगा।

बाहर से भी कई वरीय वैज्ञानिक मौसम अनुकूल खेती करने को किसानों को प्रोत्साहित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।