Jharkhand Government Inspects Land for NCC Establishment at Satbarwa Teacher Training College एनसीसी ट्रेनिंग अकादमी के लिए सतबरवा में जमीन का निरीक्षण, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Government Inspects Land for NCC Establishment at Satbarwa Teacher Training College

एनसीसी ट्रेनिंग अकादमी के लिए सतबरवा में जमीन का निरीक्षण

झारखंड सरकार के अवर सचिव अखिलेश कुमार पांडे ने सतबरवा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की जमीन पर एनसीसी की स्थापना के लिए निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कॉलेज की जर्जर स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। 1950...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 21 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी ट्रेनिंग अकादमी के लिए सतबरवा में जमीन का निरीक्षण

सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की जमीन पर नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना के लिए मंगलवार को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव अखिलेश कुमार पांडे ने निरीक्षण किया। वे संबंधित कमेटी के अध्यक्ष है। पलामू के डीईओ सौरभ कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप गुप्ता, एनसीसी कैडेट कोर के समादेष्टा और कॉलेज के प्राचार्य रणधीर कुजूर भी मौके पर मौजूद थे। अधिकारियों ने चारों तरफ घूम कर जमीन का निरीक्षण किया। अवर सचिव ने बताया कि जमीन का निरीक्षण किया गया है, भविष्य में इस जमीन का उपयोग में लाने के लिए विचार किया जा रहा है।

डीईओ ने कहा कि टीचर ट्रेनिंग के छात्रावास, शिक्षकों के आवास पूरी तरीके से जर्जर है। फिलहाल एनसीसी कैडेट कोर की स्थापना करने पर विचार नहीं किया जा रहा है। टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का इतिहास गौरवशाली रहा है। 1950 में कॉलेज की स्थापना हुई थी। अधिकारियों ने भूमि का विवरण, खाता प्लॉट और शौचालय, कमरों की स्थिति, बाउंड्री वॉल तथा बिजली-पानी और सड़क के बारे में रिपोर्ट तैयार किया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बुंडू (रांची) तथा घोरमारा( देवघर) एवं सतबरवा के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की जमीन पर एनसीसी ट्रेनिंग अकादमी विकसित करने पर विचार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।