जीएसटी अधिकारियों ने सुनी ईट भट्टा संचालकों की समस्या
Hapur News - दूसरे जनपद से जनपद में ईट बेचने का मुद्दा जोरशोर से उठा मुद्दा जोरशोर से उठा अफसरों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन फोटो संख्या 41 फोटो परिचय- हापुड़ में

जिला हापुड़ ईंट निर्माता समिति और जीएसटी अधिकारियों की मंगलवार को गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ईंट भट्टा संचालकों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने का अनुरोध किया। बैठक में जीएसटी विभाग गाजियाबाद के अपर आयुक्त मानवेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त श्रीराम गौड़ व एसआईबी संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने कहा कि दूसरे जनपदों के भट्टा संचालक जनपद में ईंट लाकर बेच रहे हैं और टैक्स भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में स्थानीय ईंट भट्टा संचालकों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और वह समय से जीएसटी का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
इस समस्या को गंभीरता से लेकर समस्या का समाधान कराया जाए। महामंत्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में ईंटों की अनाधिकृत बिक्री होने से ईंट भट्टा संचालकों को नुकसान हो रहा है इसके साथ ही जीएसटी विभाग का राजस्व भी घट रहा है। इसके साथ ही भट्टा व्यापारियों ने अन्य समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया। जीएसटी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दूसरे जिलों से लाकर जनपद में ईंट बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की। बैठक में जीएसटी उपायुक्त लालचंद्र, रामभवन, सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार, वरुण कुमार त्रिपाठी, अवधेंद्र प्रताप सिंह, सीटीओ जोहा अब्बास, ईंट भट्टा संचालक राजीव दादू, देवेंद्र सिंह, ऊधम सिंह, संदेश सिंह, अशोक चौकड़ायत,मास्टर नोजर, आसिफ प्रधान, मनीष गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।