Police Parade Inspection in Barabanki Emphasis on Discipline and Fitness परेड में फिटनेस पर जोर, पुलिस लाइन का निरीक्षण, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPolice Parade Inspection in Barabanki Emphasis on Discipline and Fitness

परेड में फिटनेस पर जोर, पुलिस लाइन का निरीक्षण

Barabanki News - बाराबंकी में, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
परेड में फिटनेस पर जोर, पुलिस लाइन का निरीक्षण

बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई गई। डॉ. सिंह ने परेड में टर्नआउट का निरीक्षण करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी कराई। परेड के बाद एएसपी दक्षिणी द्वारा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बैरक, व्यायामशाला, सीपीसी कैंटीन, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, आवासीय परिसर एवं भोजनालय में सफाई व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं की जांच की गई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस आदेश कक्ष में रखे गए विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों की भी जांच की गई। उन्हें अपडेट बनाए रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।