SRN Hospital Faces Power Outage After Storm Affects Sterilization Department एसआरएन अस्पताल के सीएसएसडी में 12 दिन से बिजली नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSRN Hospital Faces Power Outage After Storm Affects Sterilization Department

एसआरएन अस्पताल के सीएसएसडी में 12 दिन से बिजली नहीं

Prayagraj News - सात मई को आंधी-बारिश के कारण एसआरएन अस्पताल में बिजली के पोल गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सीएसएसडी में तीन सेमी ऑटो क्लेप मशीनें बंद हैं, जिससे ऑपरेशन थियेटर और वार्डों के उपकरणों की विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
एसआरएन अस्पताल के सीएसएसडी में 12 दिन से बिजली नहीं

सात मई को आंधी-बारिश से एसआरएन अस्पताल में बिजली के कई पोल गिर गए थे। अस्पताल व आवासीय परिसर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। अस्पताल प्रशासन की ओर से विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की गई, लेकिन पुरानी विल्डिंग में स्थित सेंट्रल स्टरलाइजेशन सप्लाई डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) में मंगलवार तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। सीएसएसडी में लगी तीन सेमी ऑटो क्लेप मशीनें बंद हैं। मशीनों के बंद होने से छह ऑपरेशन थियेटर, वार्डों व ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन व ड्रेसिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को उच्च तापमान पर गर्म करके विशेष सफाई नहीं हो पा रही है।

सीएसएसडी से कीटाणुरहित होकर उपकरणों को ऑपरेशन थियेटर व वार्डो में भेजे जाते हैं। मशीनें बंद होने से पुरानी विल्डिंग के ओटी व ट्रामा सेंटर के उपकरण पीएमएसएसवाई विल्डिंग में बने सीएसएसडी में भेजा जा रहा है। इससे पुरानी बिल्डिंग की ओटी व वार्डों में उपकरणों की सप्लाई जरूरत के मुताबिक व समय से नहीं हो पाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।