जमालपुर प्रखंड के 16 संकुल केंद्रों पर तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिताएं 22 मई से शुरू, तैयारी शुरू
जमालपुर प्रखंड में 22 मई से तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 16 संकुल केंद्रों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन ने कार्यक्रम की...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी, तथा कल यानि 22 मई से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में सभी संकुल समन्वयकों के साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गयी। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जमालपुर प्रखंड के 16 संकुल केंद्रों से करीब 1000 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लें रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ही कार्यक्रम को सफल बनाना है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ अभिभावक एवं स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय थाना को भी आयोजन के बारे में लिखित जानकारी देनी होगी। ताकि किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार की ओर से आयोजित इस महत्वपूर्ण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 तथा अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतिर्स्पधाओं का आयोजन किया जाएगा। मशाल प्रतियोगिता सीआरसी स्तर पर कराने के बाद प्रतियोगिता की फोटोग्राफ जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल पांच इवेंट की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें एथलेटिक्स 60 से 600 मीटर, 100 से 800 मीटर, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, साईिकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताएं शामिल है। मौके पर संकुल समन्वयक मनोहर कुमार, हीरालाल, सुमन कुमार, बबलू कुमार, अमित कुमार पाल, विनोद कुमार नायक, राजेश, चंदन कुमार, निगम पाल, रंजन, आदित्य भारती सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।