खुटार में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान
Shahjahnpur News - मंगलवार सुबह खुटार क्षेत्र में अचानक काले बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। तेज हवा से दुकानों को भी नुकसान पहुंचा, जिससे स्थानीय...

खुटार, संवाददाता। मंगलवार की सुबह लगभग 5:15 बजे खुटार क्षेत्र में अचानक काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों की खड़ी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। मौसम की इस अचानक तबदीली से क्षेत्र के खेतों में खड़ी सब्जी, पालेज और मक्का की फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसान इस प्राकृतिक आपदा से निराश और मायूस नजर आए। तेज हवा ने खुटार तिकुनिया बीडीआर ईट भट्टे के सामने रुद्रपुर टायर रिट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर लगी टीन शेड को उड़ा दिया, जो काफी दूर तक जाकर टूट गई।
वहीं खुटार पुवायां रोड पर गन्ना क्रेशर के पास कासिम अलमारी वर्कर्स की दुकान की दीवार आंधी के चलते गिर गई। दीवार गिरने से दुकान में रखा सामान मलबे के नीचे दब गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। स्थानीय दुकानदारों में इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।