Massive Burglary in Madhopur Anant Village Jewelry and Cash Stolen from Two Homes शिवहर में दो घरों से लाखों के आभूषण, नकदी और शादी के कपड़ें ले गए चोर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMassive Burglary in Madhopur Anant Village Jewelry and Cash Stolen from Two Homes

शिवहर में दो घरों से लाखों के आभूषण, नकदी और शादी के कपड़ें ले गए चोर

शिवहर सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर अनंत गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों में लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। एक घर में शादी समारोह होने वाला था, जहां से आभूषण और अन्य सामान चोरी किया गया। इस घटना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 21 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
शिवहर में दो घरों से लाखों के आभूषण, नकदी और शादी के कपड़ें ले गए चोर

शिवहर। शिवहर सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर अनंत गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा ली। एक घर में कुछ दिन बाद ही शादी समारोह आयोजित होने वाला था। चोरों ने शादी को लेकर रखे गए आभूषण कपड़ा सहित अन्य सामान भी चुरा कर ले गए। एक साथ दो घरों में भीषण चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़ कर आंगन में उतर कर घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सुशील कुमार, शिवहर सदर के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच की तथा आवश्यक पूछताछ की।

एसपी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में शिवहर थाने में कांड दर्ज कर सभी बिंदुओं पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात चोरों ने माधवपुर अनंत गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी चंद्र किशोर साह के घर में घुसकर नगद एवं आभूषण आदि की चोरी की। इसके बाद उनके घर से मात्र मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित रविंद्र साह के घर को निशाना बनाया। उनके घर में कुछ दिन बाद ही शादी समारोह आयोजित होने वाला है। चोरों ने घर शादी के लिए रखे गए लाखों रुपए मूल्य का आभूषण , मांगे कपड़ा सहित अन्य सामग्री चुरा कर ले गए। घर के सदस्य जब देर रात में शौचालय के लिए उठे तब पता चला कि घर में चोरी हुई है। इसके बाद शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जूटे। चोरों ने घर में रखे अलमारी, बक्सा, पेटी आदि तोड़कर उसमें रखे सामान ले गए। इसके अलावा कुछ सामान घर के बाहर खेत में भी ले जाकर तोड़कर बहुमूल्य सामान लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित लोगों के बयान पर केस दर्ज की गई है। चोरी-डकैती की घटना से लोग भयभीत शिवहर सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी एवं डकैती की घटनाएं बढ़ गई है। अभी कुछ दिन पूर्व ही सुगिया कटसरी गांव में सशस्त्र बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर डाका डालकर लाखों की सम्पति लूट ली। वहीं दो घरों में घुसकर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा कर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति लूट कर फरार हो गए थे। उक्त मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा ली। जिले में विगत कुछ समय से चोरी एवं डकैती की घटनाएं एकदम बंद हो गई थी। लेकिन अचानक इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है। एक साथ दो घरों में हुई भीषण चोरी की घटना से गांव के एवं आसपास के गांव के लोग भी भयभीत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।