Overflowing Drain Causes Distress in Sahadatpura Market Residents Demand Immediate Action नाला जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsOverflowing Drain Causes Distress in Sahadatpura Market Residents Demand Immediate Action

नाला जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

Mau News - मऊ के सहादतपुरा बाजार में टंडन पैलेस के सामने नाले की सफाई न होने के कारण गंदगी फैल गई है। जलनिकासी की कमी से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 21 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
नाला जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

मऊ। नगर क्षेत्र के सहादतपुरा बाजार में टंडन पैलेस के सामने बने नाले की साफ-सफाई न होने के गंदगी से पटा है। जलनिकासी न होने से नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों के साथ राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बाल निकेतन-गाजीपुर तिराहा मार्ग पर स्थित सहादतपुरा बाजार में टंडन पैलेस ठीक सामने दूसरी तरफ बने घरों से निकलने वाले गंदा पानी के बहाव के लिए नाला बनाया गया है, लेकिन नाले की साफ-सफाई न होने से बजबजा रहा है। नाला गंदगी से जाम होने से लोगों के घरों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है।

गंदा पानी सड़क से बह कर आसपास के दुकानों के पास एकत्रित हो रहा है। गंदा पानी से उठ रही बदबू से आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय दुकानदार परेशान रहते हैं। नगर निवासी रोहन, दीपक, अनिल, रूपेश, अमित, अभिषेक, कन्हैया, दशरथ, कोमल, अनुराग, संदीप आदि लोगों ने बताया नाले की साफ-सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था करने के लिए कई बार नगर पालिका में पत्रक सौंपा गया, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।