कार्य बहिष्कार, निजीकरण के विरोध में एकजुट हुए बिजली कर्मी
Unnao News - कार्य बहिष्कार, निजीकरण के विरोध में एकजुट हुए बिजली कर्मीकार्य बहिष्कार, निजीकरण के विरोध में एकजुट हुए बिजली कर्मीकार्य बहिष्कार, निजीकरण के विरोध म

सोनिक, संवाददाता। जिले में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली निगम के कर्मचारियों ने निजीकरण और अन्य मांगों को लेकर 72 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अधीक्षण अभियंता स्थित कार्यालय में एकत्र संविदा लाइन मैन, सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ), जेई, टीजी टू और एसडीओ ने धरना दिया। यहां राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहां कि बिजली कंपनियों का निजीकरण कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। बिजली कंपनियों का निजीकरण न तो बिजली कर्मियों के और ना ही उपभोक्ताओं के हित में है।
सभा की अध्यक्षता कर रहे जूनियर इंजीनियर संगठन के जनपद शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने भी इस पर निशाना साधा बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 21 से 28 मई तक दो बजे से पांच बजे शाम तक विरोध सभा की जाएगी। निजीकरण की प्रक्रिया बंद न होने की स्थिति में 29 मई से सभी बिजली कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष विनय रावत, सचिव दिनेश गौतम, विजयपाल यादव, राकेश मौर्य, मुकेश भारती आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।