मकान के निर्माण के विवाद में मारपीट और पत्थरबाजी
मोदीनगर के राजबाला एंक्लेव कॉलोनी में मकान की छत के निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। सचिन कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। पुलिस ने दो...

मोदीनगर। राजबाला एंक्लेव कॉलोनी में मकान की छत के निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस दौरान पथराव भी हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दो महिला सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राजाबाल एंक्लेव कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह अपने मकान की छत बनवा रहे हैं। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य का भूतल और प्रथम तल पर रहने वाले विरोध कर रहे। सचिन कुमार ने बताया कि 18 मई को वह छत पर ईंट चढ़वा रहे थे। इसी दो परिवारों ने मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर निर्माण कार्य रोकने को कहा।
सोमवार को जब निर्माण कार्य फिर से शुरु हुआ तो आरोपियों ने रुकवा दिया। आरोप है कि जब पीड़ित ने विरोध किया तो दोनों परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन को वहां से निकाला और थाने ले आई। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि आशीष अग्रवाल, अखिल सिंघल, गरिमा गुप्ता, स्वाति अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।