PMGSY Road in Panki District Crumbles MLA Demands Action Against Contractor डंडार कला से डंडार खुर्द तक बनी सड़क की गुणवता खराब, विधायक भड़के, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPMGSY Road in Panki District Crumbles MLA Demands Action Against Contractor

डंडार कला से डंडार खुर्द तक बनी सड़क की गुणवता खराब, विधायक भड़के

मेदिनीनगर के पांकी प्रखंड में पीएमजीएसवाई से बनी सड़क उखड़ने लगी है। विधायक डॉ. कुशवाहा ने निर्माण का निरीक्षण किया और संवेदक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 21 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
डंडार कला से डंडार खुर्द तक बनी सड़क की गुणवता खराब, विधायक भड़के

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के पांकी प्रखंड के डंडार कला से डंडार खुर्द तक पीएमजीएसवाई से बनाई गई सड़क उखड़ने लगी है। मंगलवार को पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। नवनिर्मित सड़क की बदतर हालत देखकर विधायक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संवेदक पर भड़क उठे। उन्होंने तत्काल विभाग के अधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी दी और संवेदक पर कार्रवाई करते हुए फिर से सड़क निर्माण सही तरीके से कराने का निर्देश दिया है। जांच में विधायक ने पाया कि सड़क का निर्माण कार्य पूजा कंस्ट्रक्शन कंपनी बतौर संवेदक करा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।

गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। जैसे-तैसे पिच कर दिया गया है। इसका नतीजा है कि पिच उखाड़ना शुरू हो गया है। लाखों की लागत से बना सड़क दो माह भी नहीं टिक पा रहा है, यह दुर्भाग्य की बात है। विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता के साथ संवेदक को काम करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले संवेदक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।