घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव सर्वा सेंटर के 60 वर्षीय शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी कनरूंनिशा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने...

लखीमपुर। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव सर्वा सेंटर निवासी बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ थाना खीरी क्षेत्र के सरैंया गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रविवार को सीतापुर रोड मोहम्मदाबाद स्थित अमृत सरोवर के पास अज्ञात वाहन का शिकार हो गए। हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालात में दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। यहां पर सोमवार की रात बुजुर्ग भी मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज जारी है। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव सर्वा सेंटर निवासी 60 वर्षीय शहाबुद्दीन रविवार को अपनी पत्नी कनरूंनिशा के साथ बाइक से थाना खीरी की ओयल चौकी क्षेत्र के गांव सरैंया में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
बताते हैं जैसे ही वह सीतापुर रोड मोहम्मदाबाद स्थित अमृत सरोवर के पास पहुंचे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालात में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर सोमवार की देर रात शहाबुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में पत्नी कनरूंनिशा का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।