Arrest of Accomplices in Murder of Village Head Dharmendra Tomar सिरसली प्रधान के हत्यारों को शरण देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsArrest of Accomplices in Murder of Village Head Dharmendra Tomar

सिरसली प्रधान के हत्यारों को शरण देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Bagpat News - सिरसली गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की हत्या के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्यारों को शरण दी थी। प्रधान की हत्या हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत ने की थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 21 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सिरसली प्रधान के हत्यारों को शरण देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिरसली गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा की हत्या करने के बाद आरोपियों को शरण देने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम ने बागपत के गौरीपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों ने प्रधान के हत्यारों की काफी मदद की। मंगलवार को बिनौली पुलिस ने दोनों शरणदाताओं को गिरफ्तार कर बागपत कोर्ट में पेश किया हैं। सिरसली गांव में बीती 14 मई को टेंपू स्टैंड के पास सेवानिर्वत दरोगा तेजवीर सिंह के घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की गांव के ही हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत निवासी बिजनोर नगीना ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

इस दौरान प्रधान को बचाने आये सेवानिर्वत दरोगा का बेटा विनीत भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ था। घटना को अंजाम देकर हत्यारे बाईक पर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए थे। घटना के संबंध में मृतक प्रधान के भाई गजेंद्र ने बिनौली थाने पर हिस्ट्रीशीटर आयुष, उसके भाई अर्जुन, दादा निर्भय सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों नामजदों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया। पुलिस घटना में नामजद हिस्ट्रीशीटर के दादा निर्भय सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत निवासी नगीना बिजनौर ने धर्मेंद्र प्रधान की हत्या करने के बाद यादराम पुत्र छोटे निवासी इनामपुरा बिजनौर और नितिन पुत्र जगपाल निवासी सहारनपुर के यहॉ जाकर शरण ली थी। पुलिस ने दोनों शरण दाताओं को गिरफ्तार कर बागपत न्यायालय में पेश किया हैं। -------- इनामी बदमाश आयुष की तलाश में दी दबिश बिनौली। सिरसली गांव में एक सप्ताह पूर्व गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश आयुष ने अपने एक साथी के साथ मिलकर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र तोमर पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। उसके बाद मृतक के भाई ने आयुष, अर्जुन, नवनीत बिजनौर व निर्भय सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 25 हजार रुपये के ईनामी निर्भय सिंह को गिरफ्तार कर बागपत कोर्ट में पेश कर दिया। वही प्रधान की हत्या के एक सप्ताह बाद तक भी मुख्य आरोपी आयुष पुलिस की पकड़ से बाहर है। वही इंस्पेक्टर बिनौली शिवदत्त का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमे ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।