एक युवती के साथ दो युवक रंगरेलियां मनाते पकड़े
Bareily News - फरीदपुर के नहर कोठी मोहल्ले में दो युवकों ने एक युवती को बंद घर में रखा था। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित किया और दोनों युवकों को हिरासत में...

फरीदपुर के नहर कोठी मोहल्ले के एक बंद घर में दो युवक कई दिनों से एक युवती को लेकर आ रहे थे। मोहल्ले के लोग उनकी कारतूत से परेशान हो रहे थे। मंगलवार को दोनों युवक एक युवती को घर में लेकर पहुंचे। इसके बाद मोहल्ले की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने डायल पुलिस को फोन करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद घर से दोनों युवकों को युवती के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं। उनके परिवार के लोग फैक्ट्री में काम करने गए थे। वह बहाना करके घर की चाबी ले आए।
यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा था। इंस्पेक्टर क्राइम रवींद्र नैन ने बताया कि युवती को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।