Bareilly College Teachers Union Accuses Irregularities in University Exam Conduct परीक्षा ड्यूटी में अनियमितताओं पर भड़का शिक्षक संघ, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly College Teachers Union Accuses Irregularities in University Exam Conduct

परीक्षा ड्यूटी में अनियमितताओं पर भड़का शिक्षक संघ

Bareily News - बरेली कॉलेज शिक्षक संघ ने कार्यवाहक प्राचार्य को ज्ञापन देकर परीक्षा संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। प्रो. गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कनिष्ठ शिक्षकों को सहायक केंद्राध्यक्ष बना दिया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 21 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा ड्यूटी में अनियमितताओं पर भड़का शिक्षक संघ

बरेली, मुख्य संवाददाता। बरेली कॉलेज शिक्षक संघ ने मंगलवार को कार्यवाहक प्राचार्य को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाया। अध्यक्ष प्रो. गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कई कनिष्ठ शिक्षकों को सहायक केंद्राध्यक्ष बना दिया गया है, जबकि उनसे वरिष्ठ शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे हैं। तृतीय श्रेणी कर्मी शिक्षकों को ड्य्टी आवंटित कर रहे हैं। यह कार्य सहायक केंद्राध्यक्ष या अतिरिक्त सहायक केंद्राध्यक्ष का है। कई बाह्य महिला कक्ष निरीक्षकों ने भी ड्यूटी में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। महामंत्री प्रो. वीपी सिंह ने कहा कि स्ववित्तपोषित शिक्षकों को उड़नदस्ते में जबकि स्थायी शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है।

अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ. आनंद सागर के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर भी रोष जताया गया। आरोपी छात्र पर कार्रवाई को भेजा पत्र शिक्षक संघ के इस रोष के पीछे एक बड़ा कारण अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ. आनंद सागर के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होना है। आरोप है कि डॉ आनंद को शुक्रवार को परीक्षा के दौरान एक छात्र ने गोली मारने की धमकी दी थी। बताया गया कि उक्त छात्र आरबीएमआई से बीबीए कर रहा है। वह परीक्षा देने बरेली कॉलेज आया हुआ था। शिक्षक संघ के विरोध के बीच चीफ प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे ने आरबीएमआई को पत्र भेजकर छात्र पर कार्रवाई को कहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। इस बारे में आरबीएमआई की वाइस प्रेसीडेंट दर्शनील का कहना है कि उक्त छात्र हमारे यहां किसी भी कोर्स में पंजीकृत नहीं है। हमारा इस छात्र से कोई लेना-देना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।