ग्रामीण विकास सहायकों और पीआरएस की बैठक की गई
ग्रामीण विकास सहायकों और पीआरएस की बैठक की गई

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड कार्यालय परिसर के मनरेगा कार्यालय के सभागार में मंगलवार को ग्रामीण विकास सहायकों तथा पीआरएस की संयुक्त बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने की। इस अवसर पर मनरेगा पीओ शाहनबाजुल हक, लेखापाल गौरव कुमार, सुपरवाइजर अमित कुमार, शिवदानी कुमार, लेखापाल मनोज कुमार आदि थे। बीडीओ ने इस बात पर क्षोभ प्रकट किया कि दो वित्तीय वर्ष में लाभुकों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त का भुगतान किया जा चुका है, मगर मास्टर रोल का सृजन नहीं किया गया है। इन लाभुकों के मास्टर रोल जेनरेट करने के बाद मजदूरी का भुगतान करना है।
इसके बाद ही आवास योजना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मधुप ने कहा कि प्रथम और द्वितीय किश्त लक्ष्य के अनुरूप दी जा चुकी है, मगर इसकी तुलना में 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान किया जाना है। वर्ष 2024-25 में 2804 एवं वर्ष 2025-26 में 1439 लाभुकों को प्रथम किश्त खाते में दी जा चुकी है। इसी तरह वर्ष 2024-25 में 1842 को दूसरी तथा 648 को तीसरी किश्त दी जा चुकी है। वर्ष 2025-26 में 1439 को प्रथम, 47 को द्वितीय किश्त दी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।