Dairy Operator Arrested for Running Bike Theft Gang in Mal Area डेयरी संचालक चला रहा था बाइक चेारी का गिरोह, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDairy Operator Arrested for Running Bike Theft Gang in Mal Area

डेयरी संचालक चला रहा था बाइक चेारी का गिरोह

Lucknow News - माल, पीजीआई व गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा लखनऊ, संवाददाता। माल इलाके

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
डेयरी संचालक चला रहा था बाइक चेारी का गिरोह

माल इलाके में डेयरी संचालक अपने कर्मचारी के साथ बाइक चोरी का गिरोह चला रहा था। भीड़भाड़ वाली जगह खड़ी बाइक चोरी कर जंगल में छिपा देता था। ग्राहकि मिलने पर बाइक बेच देता था। माल पुलिस ने आरोपित डेयरी संचालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद की हैं। वहीं, साथी किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है। इंस्पेक्टर माल के मुताबिक पुलिस टीम रुदानखेड़ा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच बिना नंबर की बाइक से आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपितों ने बाइक 10 दिन पहले माल स्थित फल मंडी से चोरी करने की बात कबूल की। साथ ही उनकी निशानदेही पर सैनिक फार्म अटारी के जंगल में खड़ी चोरी की छह और बाइक बरामद की गई। आरोपित की पहचान माल सहिजना के बारिश के रूप में हुई। वारिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, 15 वर्षीय किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, पीजीआई पुलिस ने चेारी की एक बाइक के साथ निगोहां के अधैया निवासी सचिन दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। है। आरोपित सचिन ने 15 मई को बलदेव विहार से राजेश गौतम की बाइक चोरी की थी। उधर, गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ अलीगंज सेक्टर- क्यू निवासी मो. रहीस को गिरफ्तार कर लिया है। मो. रहीस ने दो दिन पहले अंटास मॉल के पास से बाइक चोरी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।