एसी बोगी से भेजा मैसेज, भीड़ में बच्चों को टॉयलेट कैसे ले जाएं
Prayagraj News - प्रयागराज में मंगलवार को लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ा। एसी कोच और स्लीपर कोच दोनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ थी, जिससे आरक्षित सीटों तक पहुंचना मुश्किल हो गया।...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज पहुंचने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों में मंगलवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों में भीड़ इस कदर थी कि न सिर्फ स्लीपर कोच, बल्कि एसी कोच में भी यात्री भरे हुए थे। हालात ऐसे बन गए कि कई यात्रियों को अपनी आरक्षित सीट तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। गैलरी, दरवाजे और शौचालय के पास तक यात्रियों की भीड़ खड़ी थी। बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहीं सामर्थ्य भंसाली ने बताया कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ एसी टू कोच में सफर कर रही थीं। उनके पास सीट नंबर 33 और 35 थी, लेकिन कोच की गैलरी से लेकर टॉयलेट के बाहर तक लोगों की भारी भीड़ जमा थी।
उन्होंने मदद के लिए कोच से एक्स पर डीआरएम प्रयागराज समेत अन्य को मैसेज भेजा, जिसके बाद आरपीएफ ने पहुंचकर रास्ता खाली कराया। उन्होंने बताया कि एसी कोच में जितने लोग बैठने की क्षमता है, उससे दोगुने खड़े होकर यात्रा कर रहे थे, बच्चों को लेकर बाथरूम तक पहुंचना भी जंग जीतने जैसा था। हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे पंकज पटेल ने बताया कि मीरजापुर के बाद ट्रेन में भीड़ और बढ़ गई। मुझे बाथरूम जाना था, लेकिन शौचालय के रास्ते में इतनी भीड़ थी कि गैलरी पार करना भी संभव नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।