भट्ठा संचालक ने कार सवार युवकों पर लगाया लूटपाट का आरोप
Muzaffar-nagar News - मेरठ में एक भटटा संचालक प्रवीन कुमार गुप्ता के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की और 25 हजार रुपये नगद तथा मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। मामले की जांच में पता चला...

भटटा संचालक के साथ मारपीट कर नगदी लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया है। पकडे गए कार सवार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस जांच में मामला मारपीट का सामने आया है। मेरठ के विजयनगर निवासी प्रवीन कुमार गुप्ता का रतनपुरी थाना क्षेत्र के मंडावली बांगर गांव के समीप ईटों का भटटा है। चार दिन पूर्व प्रवीन कुमार अपनी कार से घर जाने के लिए निकला। बुढाना अण्डर पास से कार को हाईवे पर चढाते समय तेज गति से दौड रही कार पलटने से बच गई। इसी बात से नाराज कार सवार युवकों ने पीछा कर प्रवीन को पकड लिया।
कार सवारों ने प्रवीन गुप्ता के साथ मारपीट की। घटना के बाद पीडित ने पुलिस को बताया कि कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर पच्चीस हजार की नगदी व मोबाइल लूट कर ले गएं। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।पुलिस ने भागदौड कर कार सवारों को पकड लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो बताया कि कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए निकले थे। कार सवार के गलत तरीके से गाडी को हाईवे पर चढाने तो कार पलटने से बच गई। इसी को लेकर प्रवीन गुप्ता से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने पीडित को भी बुला लिया। मामला मारपीट का ही निकला। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड लिया है हालाकि पुलिस ने घटना के बाद अज्ञात में केस दर्ज किया था। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा का कहना है कि भटटा संचालक के साथ मारपीट तो हुई है लूट की घटना नहीं हुई है। कार सवारों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।