मई के अंतिम सप्ताह तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज
मई के अंतिम सप्ताह तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज मई के अंतिम सप्ताह तक बदला रहेगा मौसम का मिजाजमई के अंतिम सप्ताह तक बदला रहेगा मौसम का मिजाजमई के अंतिम

कटिहार, वरीय संवाददाता। मई के अंतिम सप्ताह में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले 24 घंटों के भीतर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिले में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार आसमान में 80 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और देर रात तक करीब 33 एमएम बारिश हो सकती है। देर रात हो सकती है हल्का बारिश: उन्होंने बताया कि सोमवार की रात तक जिले में 4.2 एमएम बारिश की संभावना है।
इस दौरान पूर्वी दिशा से 8 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलती रही। अगले कुछ दिनों तक यह पुरवा हवा जारी रहेगी, जिससे नमी बनी रहेगी और वातावरण में ठंडक बढ़ेगी। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन इसका असर कृषि क्षेत्र पर भी पड़ेगा। मक्का किसान को लाभ व तेलहन को नुकसान: विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय जिन किसानों ने मक्का की खेती की है, उन्हें वर्षा से लाभ हो सकता है। नमी बढ़ने से मक्का की वृद्धि बेहतर होगी। वहीं, मूंग, उड़द और खरबूजे जैसी दलहन और फल वाली फसलों को नुकसान की आशंका है, क्योंकि अत्यधिक नमी से फसल में रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है। धान की नर्सरी करनेवाले के लिए मौसम उपयोगी: धान की नर्सरी की तैयारी कर रहे किसानों के लिए यह बारिश उपयोगी सिद्ध हो सकती है, लेकिन खेतों में जलजमाव से बचाव जरूरी होगा। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वर्षा के दौरान फसलों की निगरानी करें और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त रखें, ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके। जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से मौसम की सतत निगरानी की जा रही है। किसानों को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फसलों की देखभाल और खेती संबंधी निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।