Police Clash with Political Activists Over Fire Incident in Rudkali Village कार्यकर्ता के साथ अभद्रता को भाकियू अराजनैतिक ने दिया थाने पर धरना, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Clash with Political Activists Over Fire Incident in Rudkali Village

कार्यकर्ता के साथ अभद्रता को भाकियू अराजनैतिक ने दिया थाने पर धरना

Muzaffar-nagar News - रुड़कली गांव में गन्ने के कोल्हू में आग लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने भांग सूखते देख एक व्यक्ति से पूछताछ की, जिसके बाद भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक हुई। पुलिस ने दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
कार्यकर्ता के साथ अभद्रता को भाकियू अराजनैतिक ने दिया थाने पर धरना

रुड़कली गांव मे गन्ना कोल्हू मे लगी आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां भांग को सूखती देख एक व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी तभी वहां पहुंचे भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ता के साथ पुलिस की नोकझोंक हो गयी। कार्यकर्ता को पकड़ कर ले आने पर पहुंचे संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्यकर्ता सहित ग्रामीण का शान्ति भंग मे चालान कर दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली मे सलमान के गन्ना कोल्हू मे मंगलवार की सुबह आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां भाँग की पत्तियों को सुखाने वाले सय्यद नामक व्यक्ति से आग लगने के संबंध मे जानकारी शुरू की तो वहां पहुंचे भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता रिहान से पुलिस की नोकझोंक हुई।

पुलिस दोनों को थाने ले आई।आरोप है कि अंकित जावला ब्लॉक अध्यक्ष के साथ थाने मे एक सिपाही द्वारा अभद्रता की गयी। जिस पर गुस्साए भाकियू-अ के जिला संरक्षक संजीव सहरावत के नेतृत्व मे समाज सेवी मनीष चौधरी अंकित जावला, प्रदीप नागर, विपिन त्यागी, शहज़ाद, बीरसिंह मास्टर,चन्द्रवीर, रियाज आदि ने कार्यकर्ताओ संग थाना परिसर मे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की माँग की गयी। समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया की सिपाही द्वारा माफ़ी तलब करने व रिहान पर कोई कार्रवाई न करने के आश्वासन देने पर फिलहाल धरना समाप्त किया गया है।संगठन कार्यकर्ता सहित आमजन के अधिकारो व सम्मान की लड़ाई लडता रहेगा। दूसरी ओर रुड़कली के नसीम अहमद, नज़ाकत अली, सलमान, दीन मोहम्मद, शानू, समी अब्दुल्ला, दिलशाद आदि ने रिहान पर ग्रामीणों की झूठी शिकायते कर अनावश्यक परेशान करने के अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिहान व सय्यद का शान्ति भंग मे चालान कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया की रिहान व सय्यद का शान्ति भंग मे चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।