यौन शोषण के बाद रचाई शादी, फिर दहेज के लिए की मारपीट
जोकीहाट, (ए.सं)। जोकीहाट प्रखंड के एक गांव की युवती के साथ युवक द्वारा

जोकीहाट, (ए.सं)। जोकीहाट प्रखंड के एक गांव की युवती के साथ युवक द्वारा यौन शौषण करने करने का मामला सामने आया है। इस घटना की बाबत पीड़ित युवती द्वारा महिला थाना अररिया में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने गलत करने का आरोप युवक रूपेश कुमार विश्वास पर लगाया है। बताया कि उसने शादी का प्रलोभन देकर चन्नई लेकर गया। वहां पर युवक उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जिद किया तो युवक ने मंदिर में शादी कर लिया। इसके बाद घर के लिए रवाना हो गए। किशनगंज पहुंच कर युवक के खबर परिजनों को खबर दी तो परिजन ने दहेज मे नगद सहित अन्य सामान की मांग की।
यही नहीं उसका पति ने भी मारपीट कर रास्ते में छोड़ दिया। वह किसी तरह से घर पहुंची। इधर महिला थानेदार अंचला कुमारी ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।