50 हजार का इनामी दिल्ली पुलिस से मुठभेड में गया जेल
Muzaffar-nagar News - नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भूसा व्यापारी से 11 लाख की लूट के मामले में हिस्ट्रीशीटर अरविंद को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। बदमाश सन्नी को...

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर भूसा व्यापारी से 11 लूट में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर एवं 50 हजार का इनाम बदमाश दिल्ली पुलिस से मुठभेड में जेल चला गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। मंडी पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गिरफ्तार 50 हजार का इनामी दिल्ली के केशवपुरम थाने से भी लूट में वांछित चल रहा था। भोपा रोड पर 18 अप्रैल को भूसा व्यापारी उज्जवल को आंतकित कर बाइक सवार बदमाशों ने 11 लाख रुपए लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देने में पुलिस की जांच में अरविंद, रवि व सन्नी तीन बदमाशों के नाम सामने आए थे।
तीनों बदमाश मेरठ जनपद के दौराला के रहने वाले थे। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि वारदात में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश सन्नी निवासी दौराला को मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। वारदात में शामिल 50 हजार के इनाम बदमाश अरविंद निवासी दौराला जनपद मेरठ को दिल्ली की केशवपुरम थाने की पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली से भी लूट के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस दिल्ली में जेल गए शातिर अपराधी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जनपद पर उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वह दौराला थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। इस मामले में 50 हजार का इनामी रवि निवासी दौराला अभी फरार चल रहा है। बदमाश बोला, लूटे थे 1.60 लाख नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व 11 लाख की लूट में शामिल बदमाश सन्नी निवासी दौराला को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भूसा व्यापारी से लूटी गयी रकम मात्र 1.60 लाख रुपए थी। न की 11 लाख रुपए। पुलिस बदमाश के बयान के आधार पर पीडित व्यापारी से बातचीत कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश रकम 1.60 लाख रुपए बताई है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।