ऑपरेशन सिंदूर:: भारत- पाकिस्तान सीमा पर सैनिक हटाने को तैयार
- पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने किया दावा - मई के आखिर तक सीमा

इस्लामाबाद, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों की संख्या कम करने के लिए सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को ये दावा किया। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों देश मई के अंत तक सीमा पर सैनिकों की संख्या को घटाएंगे। सैनिकों की संख्या घटने के साथ ही सीमा पर स्थिति संघर्ष के पहले जैसे हो जाएगी। अधिकारी ने दावा किया कि सीमा से सैनिकों की संख्या चरणवार घटेगी। इसके साथ ही सीमा पर तैनात भारी हथियार भी हटाए जाएंगे। दोनों देश नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शांति बनाए रखने के लिए कायम हैं।
अधिकारी ने कहा कि सीमा पर हालात सामान्य करने की प्रक्रिया 10 दिन में पूरी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।