गांव के चार घरों में चोरी, उड़ाया लाखों का माल
Lakhimpur-khiri News - फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक रात में चोरों ने चार घरों में चोरी की। चोरों ने सरवन सिंह के घर में दाखिल होकर लाखों रुपये के जेवर चुराए। इसके अलावा, कुलवंत सिंह और बलराम जयसवाल के घरों में भी...

फूलबेहड़। थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक ही रात में चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बड़ागांव में रात चोर सरवन सिंह के मकान के साइड में बने जीने के सहारे चढ़ कर घर में दाखिल हो गये। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर अंदर सेफ अलमारी का लॉक तोड़ कर अलमारी में रखे जेवर सोने का हार, कुण्डल, चार अंगूठी, मांग टीका, चांदी की की पायल सहित करीब पांच लाख रुपये के जेवर उठा ले गए।
सरवन के बड़े भाई कुलवंत सिंह के बीच दीवार में बनी खिड़की तोड़ कर उनके घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे जेवर सोने का हार, सोने की अंगूठी, पायल, कुण्डल , मांग टीका , सहित तमाम जेवर चोरी हो गया। चोर जमुना सागर के घर की दीवार फांद कर घर में घुस गये। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर बक्से में रखा जेवर मांग टीका, झुमकी, कुण्डल, पायल, मटर माला, सहित जेवर चोरो ने पार कर दिया। बताया जाता है कि बलराम जयसवाल के घर में रखी दस हजार नकदी भी चोरों ने पार दिया। तभी घर के लोग जाग गए।शोर मचाया तो चोर भाग निकले। पीड़ितों ने यूपी112 और फूलबेहड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। वहीं पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीमे लगायी गयी है। प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया बड़ागांव में तीन घरों में चोरी की घटना हुई है। मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए दो टीमें लगायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।