घरेलू विवाद में अधेड़ ने खंभे से लटककर दी जान
Shahjahnpur News - तिलहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक 50 वर्षीय मुंशीलाल ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या कर ली। वह अविवाहित थे और खेती व मजदूरी करते थे। सोमवार को वह घर से बिना बताए निकले और मंगलवार सुबह बिजली...

तिलहर, संवाददाता। तिलहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति ने घरेलू विवाद से आहत होकर बिजली के खंभे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मुंशीलाल के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और खेती व मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। परिजनों के अनुसार, सोमवार की शाम मुंशीलाल बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे। रातभर वापस न लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक बिजली के खंभे से उनका शव रस्सी के सहारे लटका मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई रामकिशोर, जो नगरिया पुलिस चौकी में चौकीदार हैं, ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन के बंटवारे को लेकर स्वर्गीय भाई की पत्नी से विवाद हुआ था। इस दौरान मुंशीलाल के साथ मारपीट भी हुई थी। इसी तनाव के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। तिलहर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।