Violent Clash at Wedding in Khekra One Dead Two Injured After Car Incident पहले पेज के लिए: शादी समारोह में हुए विवाद के बाद तीन युवकों को कार से कुचला, एक की मौत, दो घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsViolent Clash at Wedding in Khekra One Dead Two Injured After Car Incident

पहले पेज के लिए: शादी समारोह में हुए विवाद के बाद तीन युवकों को कार से कुचला, एक की मौत, दो घायल

Bagpat News - - दुल्हन पक्ष और वर पक्ष के युवकों के बीच आपसी कहासुनी के बाद हुआ विवादपहले पेज के लिए: शादी समारोह में हुए विवाद के बाद तीन युवकों को कार से कुचला, ए

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 21 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पहले पेज के लिए: शादी समारोह में हुए विवाद के बाद तीन युवकों को कार से कुचला, एक की मौत, दो घायल

खेकड़ा कस्बे में सोमवार की रात एक शादी समारोह में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने तेज गति में कार दौड़ाते हुए दूसरे पक्ष के तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कस्बे के मौहल्ला अहिरान के रहने वाले रेस्टोरेंट व्यवसायी बबलू शर्मा के पुत्र की सोमवार रात पाठशाला रोड के एक मैरिज होम में शादी थी।

नोएडा निवासी दूल्हे के मामा पक्ष के लोग भी शादी में शामिल थे। शादी की सभी रस्में मैरिज होम में ही संपन्न कराई जा रही थी। देर रात दूल्हे की चढ़त शुरू हुई। जिसमें दूल्हे के मामा पक्ष के युवक और कस्बे के अहिरान मोहल्ले के युवक डीजे के गानों पर डांस करने लगे। बताया जाता है कि दोनों पक्ष शराब के नशे में थे। डांस के दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से एक दूसरे पर लात घुसों और बेल्ट से हमला किया जाने लगा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान कस्बे के युवकों ने फोन कर अपने और साथियों को बुला लिया। उन्होंने वहां पहुंचते ही मामा पक्ष के युवकों की घुनाई शुरू कर दी। जिसके बाद मामा पक्ष के युवक कार में सवार हो गए। इसके बाद उन्होंने तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें यादव पक्ष के मोहित सहित तीन युवक गंभीर रूप में घायल हो गए। मोहित की तो मौके पर ही मौत हो गई। पता चलने पर परिजन उसे उठाकर चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के परिवार में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी तक घटना की तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।