रानी अहिल्याबाई की जयंती धूमधाम से मनाई
Hapur News - हापुड़, संवाददाता। त मिनीलैण्ड कॉन्वेण्ट स्कूल में भारत विकास परिषद माधव शाखा के सौजन्य से रानी अहिल्याबाई जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम क

न्यू शिवपुरी स्थित मिनीलैण्ड कॉन्वेण्ट स्कूल में भारत विकास परिषद माधव शाखा के सौजन्य से रानी अहिल्याबाई जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका गर्ग ने किया। प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा द्वारा सभी अतिथिगणों का स्वागत किया गया। सलाहकार नीलम खुराना ने अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरक जीवन और मूल्यों के संबंध में बताया। रश्मि शर्मा, डिंपल गर्ग ने उनके जीवन का परिचय दिया। तान्या गर्ग, वंशिका शर्मा, भूमि कुमारी और कीर्ति तोमर ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की भूमिका निभाई। सुरेश द्वारा रानी अहिल्याबाई होल्कर की शक्ति, अपने लोगों के कल्याण के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला।
सुभाष खुराना ने छात्राओं को ऐसे ऐतिहासिक प्रतीकों से सीखने के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद माधव शाखा के सदस्य सुरेश, नीलम गर्ग, नीलम खुराना, आशीष, नेहा गर्ग, नरेश, सुभाष खुराना, कविता, स्तुति, निधि, अनुज मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।