Protests Against Privatization of Power Distribution in Hapur निजीकरण के विरोध में 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे विद्युत कर्मी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProtests Against Privatization of Power Distribution in Hapur

निजीकरण के विरोध में 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे विद्युत कर्मी

Hapur News - संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर किया विरोध प्रदर्शन - सरकार से पूर्वाचल व दक्षिणांचल में विद्युत विभाग के निजीकर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 21 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
 निजीकरण के विरोध में 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे विद्युत कर्मी

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर हापुड़ में पूर्वांचल एवं दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को आवास विकास स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश सरकार से निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग उठाई। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वाचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में निजीकरण किया है। इससे बिजली कर्मियों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। इसके विरोध में सभा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण होने से लोगों का रोजगार छिनेगा, जबकि आम लोगों को महंगी बिजली का सामना पड़ेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक राजेश भास्कर ने कहा कि निजीकरण से बिजली की दरों में मनमानी वृद्धि होगी। इससे जनता का शोषण होगा। कर्मचारियों की नौकरी खतरे में होगी। ऐसे में निजीकरण किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं है। अगर सरकार बिजली के निजीकरण पर उतारू है तो उसके लिए हर तरह से संघर्ष किया जाएगा। महेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि निजीकरण के विरोध में 21 मई से 28 मई तक लगातार विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध सभा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 29 मई को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।