Bihar DM Encourages Entrepreneurship and Investment in Jehanabad महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भूमि उपलब्ध कराएगा वियाडा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBihar DM Encourages Entrepreneurship and Investment in Jehanabad

महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भूमि उपलब्ध कराएगा वियाडा

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा अंजलि गुप्ता ने बताया कि बियाडा की वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 20 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भूमि उपलब्ध कराएगा वियाडा

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने जिले के युवाओं, महिला उद्यमियों एवं निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा है कि जिले में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। उन्होने जिले के इच्छुक उद्यमियों, निवेशकों एवं उद्योगपतियों को सूचित करते हुए कहा है कि बिहार सरकार के अधीन बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा द्वारा राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भूमि आवंटन की एक सरल, पारदर्शी एवं पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा अंजलि गुप्ता ने बताया कि बियाडा की वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया में भूमि चयन, दस्तावेज अपलोडिंग, स्वचालित स्क्रूटनी एवं पारदर्शी मूल्य निर्धारण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। डीएम ने इच्छुक उद्यमियों से कहा है कि वे बियाडा की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और जिले में रोजगार सृजन एवं आर्थिक विकास की दिशा में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन जिले में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर जरूरी व संभव सहयोग उपलब्ध कराने को तैयार है। जिला प्रशासन ने जरूरतमंद उद्यमियों को बियाडा के औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्षेत्रिय कार्यालय से संपर्क करने की सलाह देते हुए वेबसाइट पर विशेष जानकारियां हासिल करने की बात कही है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2675991 भी जारी किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक आधारभूत संरचना द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे उद्योग स्थापना की प्रक्रिया सुगम और लागत प्रभावी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।