Yashoda Abhiyan started in the name of PM Modi mother to make one crore women AI literate 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, पीएम मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYashoda Abhiyan started in the name of PM Modi mother to make one crore women AI literate

1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, पीएम मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान

देशभर की एक करोड़ महिलाओं को एआई साक्षर बनाने के लिए यशोदा अभियान शुरू करने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के नाम पर बने इस प्रोजेक्ट की 22 मई को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में लांचिंग होगी।

Pawan Kumar Sharma मुख्य संवाददाता, बरेलीTue, 20 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, पीएम मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान

राष्ट्रीय महिला आयोग देशभर की एक करोड़ महिलाओं को एआई साक्षर बनाने के लिए यशोदा अभियान शुरू करने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के नाम पर बने इस प्रोजेक्ट की 22 मई को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में लांचिंग होगी। प्रोजेक्ट के निर्माण में बरेली के प्रणव द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई है।

राष्ट्रीय महिला आयोग 22 मई से एआई साक्षरता अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान को यशोदा एआई विकसित भारत के लिए एआई साक्षर नारी नाम दिया गया है। 22 मई को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर अभियान की शुरुआत करेंगी। फ्यूचर शिफ्ट लैब्स के सहयोग से मिलकर तैयार इस प्रोजेक्ट के तहत देशभर में 500 वर्कशॉप कराई जाएंगी।

इसमें महिलाओं को एआई की जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराध को लेकर भी जागरुक किया जाएगा। साल 2027 तक चलने वाले कार्यक्रम में छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं, आशा कार्यकर्ताओं, शिक्षिकाओं व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान एआई से जुड़े खतरे डीप फेक, वॉइस स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, डाटा चोरी को लेकर भी जागरुक किया जाएगा। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:सेना ने सर्जन की तरह इलाज कर दिया, घुटनों पर आया पाकिस्तान; गरजे रक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें:गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, विकास कार्यों की हकीकत जानने मैदान में उतरे IAS
ये भी पढ़ें:सोरों बनेगा अगला तीर्थ नगरी मॉडल, काशी-अयोध्या की तर्ज पर होगा कासगंज का विकास

यूपी में एआई प्रज्ञा के जरिए शासकीय कार्यों में क्रांति लाने की तैयारी

उधर, यूपी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने शासकीय कार्यों को आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए बड़ी पहल की है।

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल तकनीक में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए एआई प्रज्ञा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम फॉर रिसोर्स, अवेयरनेस, ग्रोथ एंड यूथ एडवांसमेंट) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को सचिवालय अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस, उत्तर प्रदेश समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग अमित कुमार घोष ने किया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |