Celebration of 43rd Foundation Day of Nagar Panchayat Banta with Cleanliness Initiatives नगर पंचायत बनत का 43 वां स्थापना दिवस मनाया, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCelebration of 43rd Foundation Day of Nagar Panchayat Banta with Cleanliness Initiatives

नगर पंचायत बनत का 43 वां स्थापना दिवस मनाया

Shamli News - मंगलवार को नगर पंचायत बनत का 43वॉ जन्मोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे प्रातः 11 बजे पंडित रामलाल भारद्वाज के द्वारा हवन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत बनत का 43 वां स्थापना दिवस मनाया

मंगलवार को नगर पंचायत बनत का 43वॉ स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे प्रातः 11 बजे पंडित रामलाल भारद्वाज के द्वारा हवन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा कुसुम देवी व अधिशासी अधिकारी देवकीनन्दन तथा ओमसिंह कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से यज्ञ में आहुति प्रदान दी। अध्यक्षा कुसुम देवी ने नगर पंचायत परिसर में केक काटा। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। ब्राण्ड एम्बेसडर महेन्द्र सिंह सैनी एवं एसबीएम लिपिक ओमसिंह कश्यप के द्वारा उपस्थिति सभी सभासगणों एवं नागरिको को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर गीला कूड़ा हरे डिब्बे एवं सूखा कूड़ा नीले डिब्बे में अलग-2 देने एवं मेरा आंगन मेरी हरियाली के अन्तर्गत आंगन में पेड पौधे लगाने तथा गीले कूडे से अपने घर में होम कॅम्पोस्टिंग खाद बनाकर गमलों एवं पौधों में खाद डालकर हरा भरा बनाने के बारे में जानकारी दी।

उन्होने कहा कि अपने घरों का कूड़ा नाली, नालो, सड़क आदि पर न डाले। केवल नगर पंचायत के वाहन में ही डाले। कार्यक्रम में अध्यक्षा कुसुम देवी, अजय कुमार, नीरज कुमार, इकराम अली उर्फ मुन्नु, कल्लू, कृष्ण कुमार, अमरेश आदि सभासदगण मौजूद रहे। वही ओमकुमार कौशिक, ओमसिंह कश्यप लिपिक, रामकिशन, शिवकुमार गौतम, राहुल कुमार, अमित कुमार, प्रवीन कुमार, देवेन्द्र आदि ने वर्ष भर किए कार्यो की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।