पालिकाध्यक्ष ने लखनऊ में लिया दो दिवसीय प्रशिक्षण
Pilibhit News - नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लखनऊ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, एफएसएसएम और सेफ्टी मैनेजमेंट पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण...

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लखनऊ में क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत उप्र की नगरीय निकायों के अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया। लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण में सहायक निर्देशक डॉ नसरुद्दीन ने स्वच्छ भारत मिशन अवलोकन एवं प्रोविजंस, संयुक्त निदेशक डॉ राजीव नारायण ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन डोर टू डोर कलेक्शन सेग्रीगेशन, एनवायरमेंट एक्सपर्ट आवास बंधु अखिलेश सिंह ने एफएसएसएम एवं सेफ्टी मैनेजमेंट के बारे में बताया। डॉ एसडी सिंह, हिमांशु चंद्र, डॉ नसरुद्दीन, हिमांशु चंद्र, डॉ राजीव नारायण ने विचार विमर्श भी किया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर कई नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।