Efforts to Declare Malviya s Ancestral Home a National Monument Stalled Due to Pending Municipal Report नगर निगम की रिपोर्ट से लटका ‘महामना का राष्ट्रीय स्मारक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEfforts to Declare Malviya s Ancestral Home a National Monument Stalled Due to Pending Municipal Report

नगर निगम की रिपोर्ट से लटका ‘महामना का राष्ट्रीय स्मारक

Prayagraj News - प्रयागराज में महामना मदन मोहन मालवीय के पुश्तैनी घर को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की तैयारी चल रही है, लेकिन नगर निगम की आख्या अब तक तैयार नहीं हो सकी है। सरकार ने पहले ही घोषणा की थी, और कमेटी गठित की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम की रिपोर्ट से लटका ‘महामना का राष्ट्रीय स्मारक

प्रयागराज। महामना भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय के मालवीय नगर स्थित पुश्तैनी घर को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की दिशा में भले ही तैयारी चल रही है, लेकिन नगर निगम की आख्या अब तक नहीं तैयार हो सकी है, जिसकी वजह से मामला लटका हुआ है। महामना के पुश्तैनी मकान को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है। सीएम के निर्देश पर सात जनवरी को एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह ने एसडीएम सदर अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित कर दी। इसमें पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता पीके राय, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर व अपर नगर आयुक्त द्वारा नामित अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं।

इनको स्थानीय स्तर पर घर की भूमि, भवन के स्वामित्व का विवरण, उसका मूल्यांकन व पुश्तैनी घर के मुख्य मार्ग से घर तक पहुंचने वाले मार्ग से संबंधित आख्या देनी थी। राजस्व विभाग की ओर से लेखपाल ने पुश्तैनी घर की आख्या कर रिपोर्ट सौंपी दी है, जबकि प्रांतीय खंड ने घर के नजदीकी मुख्य मार्ग से पैतृक भवन तक पहुंचने वाले मार्ग की चौड़ाई व दूरी आदि की आख्या कमेटी को दी है। निगम के जोनल-2 इंचार्ज श्याम कुमार को घर की भूमि व भवन का विवरण की आख्या कमेटी को सौंपने का निर्देश दिया गया था। ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए आख्या नहीं दिए जाने पर उन्हें फटकार भी लगाई जा चुकी है। जोनल-2 इंचार्ज श्याम कुमार का कहना है कि आख्या लेखपाल के जरिए भेजी गई है। दो बार भेजा रिमांइडर कमेटी के सदस्य गुलाम सरवर ने सात मई तक रिपोर्ट ना दिए जाने पर जोनल इंचार्ज श्याम कुमार को पत्र लिखा था। जिसमें उनसे कहा गया है कि महामना के पुश्तैनी घर के भू और भूस्वामित्व की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। ताकि शासन को संयुक्त रिपोर्ट भेजी जा सके। रिपोर्ट न मिलने पर 17 मई को दोबारा उन्होंने जोनल इंचार्ज को पत्र भेजा था। कोट तीनों विभागों की आख्या संयुक्त रूप से शासन को भेजी जानी है। स्मारक के संदर्भ में नगर निगम की आख्या को लेकर देखता हूं कि उसमें क्या प्रगति हुई है। अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर व कमेटी अध्यक्ष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।