हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, वाहन के परखचे उड़े
Sultanpur News - चांदा, संवाददाता स्थानीय चांदा कोतवाली के क्षेत्र के मानापुर गांव के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय

चांदा, संवाददाता स्थानीय चांदा कोतवाली के क्षेत्र के मानापुर गांव के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से बनारस जा रही एक पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में एक बालक की मौत हो गई जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मूलत: लखनऊ के रहने वाले हैं और पिकप लेकर लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रहे थे। लखनऊ के थाना निगोहा के कांदा करौंदी गांव निवासी हिमांशु चौरसिया (20) पुत्र गिरजा चौरसिया व उनके चाचा सूरज चौरसिया पुत्र अमरीश चौरसिया पिकअप पर एल्युमिनियम शीट लादकर लखनऊ से बनारस जा रहे थे।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर चांदा थाना के मानापुर गांव के पास सड़क किनारे पहले से एक ट्रक खड़ा था। बुधवार की भोर में तेज रफ्तार पिकप अचानक अनियंत्रित होकर पिकप में जा घुसी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि पिकप के परखचे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही चांदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्रतापपुर कमैचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। सूरज चौरसिया की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है। इस संबंध में चांदा कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी शुरू कर दी गयी है, तथा मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।