Severe Thunderstorm and Rain Disrupt Power Supply in Prayagraj आंधी-बारिश से आधे शहर की बिजली गुल, ट्रिपिंग से दिनभर रहे बेहाल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSevere Thunderstorm and Rain Disrupt Power Supply in Prayagraj

आंधी-बारिश से आधे शहर की बिजली गुल, ट्रिपिंग से दिनभर रहे बेहाल

Prayagraj News - बुधवार तड़के प्रयागराज में आई तेज आंधी और बारिश से शहरवासियों की मुसीबत बढ़ गई। बिजली विभाग ने सुरक्षा के लिए आधे से अधिक शहर की बिजली बंद कर दी। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में अनियमितता रही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से आधे शहर की बिजली गुल, ट्रिपिंग से दिनभर रहे बेहाल

बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे आई तेज आंधी और बारिश ने प्रयागराजवासियों की मुसीबतें बढ़ा दीं। बिजली विभाग ने एहतियातन आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। कुछ इलाकों में आधे घंटे बाद आपूर्ति की गई तो कुछ क्षेत्रों में दो घंटे तक बिजली गुल रही। शेरवानी लिगेसी निवासी प्रियांशु ने बताया कि चारों ओर अंधेरा था, कूलर बंद हो गया था। करीब आधे घंटे बाद बिजली तो आई, लेकिन सुबह छह बजे फिर से चली गई। बिजली की यह आवाजाही केवल सुबह तक सीमित नहीं रही। दोपहर से लेकर रात तक कई इलाकों में बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे।

अल्लापुर निवासी रूपेश शंकर ने बताया कि बिजली की ट्रिपिंग दिनभर रही। एक बार कूलर चलता, फिर बंद हो जाता। पंखे से राहत नहीं मिल रही थी। पुराने शहर के करेली, दरियाबाद, कसारी मसारी, तेलियरगंज, साउथ मलाका, राजापुर और बमरौली आदि मोहल्लों में भी बिजली की आवाजाही ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कई घरों में पानी की सप्लाई भी बिजली न रहने से बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।