Husband Commits Suicide After Wife s Abuse Post-Marriage Police File Case पत्नी से आहत होकर पति ने की थी आत्महत्या, मुकदमा दर्ज , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsHusband Commits Suicide After Wife s Abuse Post-Marriage Police File Case

पत्नी से आहत होकर पति ने की थी आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - औंछा। निकाह के बाद ही पत्नी का मिजाज बदल गया। वह पति को प्रताड़ित करने लगी। कहने लगी कि उसकी मर्जी से निकाल नहीं हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 21 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से आहत होकर पति ने की थी आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

निकाह के बाद ही पत्नी का मिजाज बदल गया। वह पति को प्रताड़ित करने लगी। कहने लगी कि उसकी मर्जी से निकाल नहीं हुआ है। वह अपने पति को पसंद नहीं करती है। पत्नी ने उसे कई बार प्रताड़ित किया और अपमानित कर आत्महत्या के लिए उकसाया। पत्नी से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा औंछा निवासी मुनीम अली पुत्र गुलजारी शाह ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उसके पुत्र चमन अली का निकाह 19 दिसंबर 2024 को पांच माह पूर्व निशा वानो पुत्री इदरीश निवासी रामगंज थाना गुरसहायगंज जनपद के कन्नौज के साथ हुआ था।

निशा वानो उसके पुत्र चमन अली को पसंद नहीं करती थी और निकाह के बाद से ही विवाद शुरू कर दिया। इसकी शिकायत निशा वानो के पिता से की गई तो उन्होंने निशा को निकाह के रिश्ते निभाने के लिए समझाया। लेकिन वह तैयार नहीं हुई। जिसके चलते उसका पुत्र चमन परेशान हो गया। जानकारी की तो पता चला कि निशा के संबंध रवि अली पुत्र अज्ञात निवासी भोगांव से होने की जानकारी मिली। 15 मार्च को चमन के साथ निशा ने मारपीट की। इसके बाद उसके पुत्र को कमरे से बाहर निकाल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।