निबंध जमा कराने की अंतिम तिथि 30 मई
नेचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 4 जून को पर्यावरण जागरुकता के लिए चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और बच्चे भाग लेंगे।...

नेचर फाउंडेशन के युगांतर प्रकृति के तत्वावधान में 4 जून को पर्यावरण जागरुकता के लिए आयोजित चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं। राजेंद्र विद्यालय और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है कि युगांतर प्रकृति के संरक्षक जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय हैं। चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम और दूसरे तल के ओपेन हॉल में होगी। कार्यक्रम का आरंभ अपराह्न 3 बजे और संध्या 6 बजे संपन्न होगा। क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपराह्न दो बजे तक राजेंद्र विद्यालय पहुंच जाएंगे।
वहां उनके लिए स्नैक्स, पानी और सॉफ्टड्रिंक की व्यवस्था रहेगी। सभी प्रतियोगिताओं के लिए इंट्री की अंतिम तारीख 20 मई थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।