Police Arrest Man for Firing at Wedding Seizes Pistol and Cartridges देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPolice Arrest Man for Firing at Wedding Seizes Pistol and Cartridges

देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

काशीपुर l पुलिस ने विवाह समारोह में फायरिंग कर फोटो सोशल मीडिया में अपलोडदेसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तारदेसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 21 May 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

काशीपुर l पुलिस ने विवाह समारोह में फायरिंग कर फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने के आरोपी युवक को देसी पिस्टल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया l मंगलवार की शाम कुंडा थाने के उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह टीम के साथ गस्त पर थे l इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि जिस व्यक्ति की विडियो पिस्टल से फायर करते दिखाई थी वह व्यक्ति बैलजोडी का रहने वाला हैl जिसका नाम अली मौहम्मद है lजो इस समय सब्जी मण्डी के बराबर से नीलकण्ठ कलौनी को जाने वाले रास्ते पर सफेद रंग की शर्ट पहने घुम रहा हैl मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया l तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए l पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अली मौहम्मद पुत्र मौ. अतीक निवासी ग्राम बैलजूडी बतायाl पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल उसने काशीपुर निवासी सुलेमान बन्दुकची के लडके तनवीर उर्फ विशाल से लिया थाl आरोपी की कब्जे से एक आईफोन भी बरामद हुआl आईफोन में पिस्टल से चलती कार से फायर करने का विडियो तथा एक शादी में पिस्टल से फायर करने का विडियो व एक अन्य फायर करने का विडियो बना हैl पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैl

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।