बस्ती में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत
Basti News - बस्ती में दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे कई पेड़ और बिजली के पोल टूट गए। इससे कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि...
बस्ती। दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बुधवार की भोर से आसमान में काले बादल छाए रहे। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ों के डालियां टूटकर गिर गईं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ कई जगह पेड़ गिरने के साथ ही बिजली के पोल और तार भी टूट गए थे। जिसकी वजह से जनपद के कुछ हिस्सों में बिजली आपू्र्ति बाधित रही। बुधवार की सुबह भी भोर से आसमान में बादल छाए रहने से अंधेरा हो गया।
तेज हवाओं के कारण कई जगह बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि लगभग 30 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।