Uttar Pradesh Scout and Guide State Award Camp Launches with 47 Participants वैदिक कन्या इंटर कालेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शुरू, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsUttar Pradesh Scout and Guide State Award Camp Launches with 47 Participants

वैदिक कन्या इंटर कालेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शुरू

Muzaffar-nagar News - वैदिक कन्या इंटर कालेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शुरू वैदिक कन्या इंटर कालेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शुरू वैदिक कन्या इंटर कालेज में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
वैदिक कन्या इंटर कालेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शुरू

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा स्काउट/गाइड का पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज में शुरू हुई। शिविर में संचालिका गाइड रिहाना सुल्तान एवं संचालक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 17 स्काउट एवं 30 गाइड सहित 47 प्रतिभागी शामिल हुए। शिविर में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने स्काउट गाइड के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्काउट और गाइड संस्था की कार्यप्रणाली की सराहना की। शिविर भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. प्रादेशिक मुख्यालय, लखनऊ के एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार के निर्देशन में शुरू हुआ। शिविर के द्वितीय दिवस में सहा.प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल श्री मयंक शर्मा, जिला आयुक्त (गाइड) डा. राजेश कुमारी,जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स संतोष कुमार वर्मा, भारत भूषण अरोरा,श्रीमती प्रभा दहिया, गुंजन,ज्योति रानी,अनुज आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।