Review Meeting for Sports and Tourism Development in Khunti District डीसी ने प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने का दिया निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsReview Meeting for Sports and Tourism Development in Khunti District

डीसी ने प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने का दिया निर्देश

खूंटी समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में खेल एवं पर्यटन विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में खेल अधोसंरचना के विस्तार, मिनी स्टेडियम और हॉकी मैदान निर्माण, और पर्यटन स्थलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने का दिया निर्देश

खूंटी, संवाददाता। खूंटी समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में खेल एवं पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि खूंटी जिला में क्रीड़ा किसलय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय से प्राप्त हो चुकी है। इस केंद्र में नियमित रूप से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसएस आवासीय हॉकी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र के लिए वर्ष 2025-26 हेतु कैटरिंग के माध्यम से भोजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, जो 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है।

उपायुक्त ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने और खिलाड़ियों को समयबद्ध व मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। हर प्रखंड में मिनी स्टेडियम और हॉकी मैदान निर्माण के निर्देश: बैठक में उपायुक्त ने खेल अधोसंरचना के विस्तार पर जोर देते हुए प्रत्येक प्रखंड में मिनी स्टेडियम और हॉकी मैदान निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की मरम्मत के लिए भी कार्रवाई करने को कहा गया। इसके अलावा ग्राम एवं पंचायत स्तर पर युवा खेल क्लब गठन की पहल पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को क्लब गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई पर जोर: पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विभिन्न जलप्रपातों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा घेराव (चेन आदि) की व्यवस्था करने की बात भी कही गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जाए, ताकि जिले में खेल और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊर्जा और विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। बैठक में कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।