Controversy Over Open Gym Installation at Parshuram Chowk Community Voices Concerns परशुराम चौक पर ओपन जिम का विरोध, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsControversy Over Open Gym Installation at Parshuram Chowk Community Voices Concerns

परशुराम चौक पर ओपन जिम का विरोध

नगर निगम प्रशासन द्वारा परशुराम चौक पर ओपन जिम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर परशुराम महासभा ने विरोध जताया है। महासभा ने मेयर को ज्ञापन देकर कहा कि इस स्थान पर जिम बनाना भगवान परशुराम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 21 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
परशुराम चौक पर ओपन जिम का विरोध

नगर निगम प्रशासन द्वारा परशुराम चौक पर ओपन जिम लगाया जा रहा है, जिसको लेकर परशुराम महासभा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने उक्त स्थान की मर्यादा को बनाए रखने के लिए जिम नहीं बनाए जाने की मांग की। बुधवार को श्री परशुराम महासभा ने नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर मेयर शंभू पासवान को ज्ञापन दिया। सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री ने कहा कि परशुराम चौक पर स्थित भगवान परशुराम की मूर्ति परिसर में नगर निगम द्वारा ओपन जिम बनाया जा रहा है। जबकि महासभा द्वारा उक्त स्थान की देखभाल और रंगाई-पुताई की जाती रही है। उक्त स्थान पर जिम बनाया जा रहा है, जबकि यहां पर महासभा द्वारा परशुराम जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान, सुंदरकांउ पाठ सहित अन्य गतिविधियां की जाती हैं।

कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति की गरिमा के अनुरूप उस स्थान पर जिम लगाना सर्वदा अनुचित है। यहां जिम बनाया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्यारेलाल जुगरान, आरडी गौनियाल, डीके मुद्गल, केके शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजेश कंडवाल, अरुण शर्मा, अनीता रैना, रीना शर्मा, सरोज डिमरी, बृजपाल राणा, मुकेश शर्मा, विनोद कोठारी, राकेश कंडवाल, विद्याव्रत शर्मा, अभिषेक शर्मा, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, नरेंद्र दीक्षित, शिवम कंडवाल, मदन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।