Cynthia Senior Secondary School Honors Outstanding Board Exam Students सिंथिया में होनहारों की सफलता का सम्मान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCynthia Senior Secondary School Honors Outstanding Board Exam Students

सिंथिया में होनहारों की सफलता का सम्मान

हल्द्वानी के सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। 10वीं के 13 और 12वीं के 10 छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 21 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सिंथिया में होनहारों की सफलता का सम्मान

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। दसवीं के 13 और 12वीं के 10 छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकांश मेधावियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवींद्र कुमार रौतेला ने छात्रों की ओर से किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने कहा कि सतत मेहनत, अभिभावकों और शिक्षकों का मार्गदर्शन सफलता की कुंजी है। स्कूल प्रशासक एससी मिश्रा, महेश चंद्र जोशी व कॉर्डिनेटर प्रदीप मिश्रा ने छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ प्रतीक चिह्न दिए। कार्यक्रम का संचालन अकेडमिक कॉर्डिनेटर बीबी जोशी ने किया।

सम्मान समारोह के दौरान दसवीं से जिया मेहता, कार्तिक जोशी, आर्यन धपोला, लक्षित बनकोटी, गौरव शर्मा, आलोक ममगाई, माही तिवारी, रविन्द्र रावत, ओजस्वित श्रीवास्तव, तियांशी पटेल, कविता बेलवाल, मानवी वर्मा, मोहित पंत और 12वीं के मानसी भट्ट, दिव्यांजलि पांडेय, तन्वी पन्त, राशि पांडेय, वरुण कुमार, प्रांजल त्रिपाठी, अवंतिका शुक्ला, साक्षी बनकोटी, जतिन सनवाल, खुशी जोशी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्याम सुंदर बेलवाल, पुष्कर सिंह राजपूत, सुनीता तिवारी, रुचिता पांडे, प्रवीन स्कॉट, हेमा तिवारी, उदिता पांडे, मंजू जोशी, वीएस बजेठा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।