Rupee Fluctuates Amid Dollar Demand and Rising Crude Oil Prices रुपया एक पैसे टूटकर 85.59 प्रति डॉलर पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRupee Fluctuates Amid Dollar Demand and Rising Crude Oil Prices

रुपया एक पैसे टूटकर 85.59 प्रति डॉलर पर

मुंबई में, आयातकों और विदेशी बैंकों की डॉलर मांग और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण रुपये में सीमित दायरे में गिरावट आई। रुपये 85.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले स्तर से एक पैसे की कमी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
रुपया एक पैसे टूटकर 85.59 प्रति डॉलर पर

मुंबई। आयातकों और विदेशी बैंकों की डॉलर मांग तथा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये में सीमित दायरे में घट-बढ़ रही और यह एक पैसे की गिरावट के साथ 85.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और लगातार विदेशी कोषों की निकासी से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजारों और कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक की वजह से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.65 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में इसने डॉलर के मुकाबले 85.53 के उच्च और 85.70 के निचले स्तर के बीच कारोबार किया।

अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.59 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।