Lucknow Municipal Commissioner Reviews Drain Cleaning and Imposes Fines for Littering नालों की सफाई देखी, पटरी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Municipal Commissioner Reviews Drain Cleaning and Imposes Fines for Littering

नालों की सफाई देखी, पटरी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया

Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जोन-4 और

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
नालों की सफाई देखी, पटरी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जोन-4 और जोन-7 के नालों और नालियों की सफाई की स्थिति देखी। फन मॉल और कठौता चौराहे के पास के नालों का देखा। लोहिया अस्पताल के पास गंदगी फैलाने वालों पर 7600 का जुर्माना लगाया। फन मॉल के बगल से गुजर रहे नाले की सफाई की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई के बाद 24 घंटे के भीतर नाले से निकली सिल्ट को हटाया जाए। इसके बाद कठौता चौराहे से आईजीपी रोड की ओर बनी सड़क के मध्य स्थित नाले का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सड़क के दोनों ओर की छोटी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए।

साथ ही सभी कनेक्टिंग पॉइंट की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए जेडएसओ को निर्देश दिए। नाले की सिल्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट पर जताई नाराजगी कठौता चौराहे से चिनहट तिराहे तक फैले नाले की स्थिति की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने नाले के बाहर पड़ी सिल्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व नालों की सफाई पूरी होनी चाहिए ताकि जलभराव की समस्या से बचा जा सके। लोहिया अस्पताल के पास की सड़क के बीच में बने नाले की साफ-सफाई भी देखी। नालियों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। कई दुकानदार और ठेले वाले नालियों में कचरा डालते पाए गए। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद एसएफआई रश्मि शुक्ला को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बॉम्बे पाव-भाजी पर 2000, वाहिद बिरयानी पर 5000, जबकि ठेले लगाने वाले गुड्डू, कल्लू, योगेश, लल्लू गुप्ता और कृष्णा पर कुल 1600 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सेक्टर-14, जोन-7 में नालियों की सफाई पर विशेष जोर नगर आयुक्त ने जोन-7 के सेक्टर-14 इंदिरानगर का भी दौरा किया। उन्होंने वार्ड में बनी सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नालियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बाद में नगर आयुक्त ने जोन-1 स्थित बैकुंठधाम का दौरा किया। यहां उन्होंने नए बन रहे हरित शवदाह गृह को देखा। जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर उसे चालू करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया, जहां एक मशीन बंद पाई गई। इस पर उन्होंने सुपरवाइजर को फटकार लगाई। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर मशीनरी पार्ट्स मंगवाकर मशीन शीघ्र चालू कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।