नोएडा में एनकाउंटर! यूपी पुलिस ने लुटेरे को दौड़ाकर मारी गोली
यूपी के नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से देशी तमंचा, कारतूस, लूटे हुए दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सोनू दिल्ली-एनसीआर की चोरी और छिनैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है। बीते कुछ दिनों में नोएडा में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) यमुना प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सेक्टर-14 के पास चेकिंग के दौरान वहां से एक युवक बाइक से गुजर रहा था। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने युवक को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया। पुलिस ने बताया कि युवक रुकने के बजाय भागा और पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया लेकिन युवक ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में न्यू अशोक नगर के रहने वाले सोनू उर्फ सट्टा (25) के पैर में गोली लगी तथा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पूछताछ में उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट और चोरी की दर्जनों वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की सख्ती साफ दिख रही है। अपराधियों पर लगातार निगरानी रखकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इस दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर देते हैं और पुलिस उन्हें पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लेती है। इसी तरह का मामला मंगलवार को नोएडा में भी आया है।