Rising Heat Impacts Farmers and Crops Economic Burden Due to Watering भीषण गर्मी के कारण सिचाई में परेशानी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRising Heat Impacts Farmers and Crops Economic Burden Due to Watering

भीषण गर्मी के कारण सिचाई में परेशानी

भीषण गर्मी के कारण सिचाई में परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 21 May 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी के कारण सिचाई में परेशानी

कजरा, ए.सं.। बढ़ती गर्मी अब इंसानों के साथ-साथ फसलों पर भी भारी पडने लगी है। सूरज की तपिश से फसलें मुरझाने लगी हैं। उन्हें मुरझाने से बचाने के लिए किसानों को बार-बार सचाई करनी पड़ रही है, जिसके कारण उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। मई में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। इस कारण पेड़-पौधे भी झुलसने लगे हैं। किसानों ने खेतों में साग सब्जी सहित कई फसलों को लगा रखा है। हालत यह है कि फसल आकार लेने से पहले ही गर्मी ओर लू की चपेट में आ गई है।

कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी के कारण बढ़ रहे तापमान को पौधे सहन नहीं कर पा रहे हैं। अधिकतर पौधों की पतियां झुलस गई हैं। किसानों का कहना है कि गर्मी से पौधे या तो झुलस गए हैं या फिर उनकी पत्तियां मुरझा गई है। फसलों को बचाने के लिए सचाई ही एकमात्र विकल्प है। अत: उन्हें बार-बार पानी देना पड़ रहा है। जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इससे किसानों की परेशानी बढने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।