Family from Rajasthan Involved in Highway Accident While Going on Picnic Tour राजस्थान का परिवार हुआ हादसे का शिकार, ओवरटेक करते वक्त ट्रक से टकराई कार, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFamily from Rajasthan Involved in Highway Accident While Going on Picnic Tour

राजस्थान का परिवार हुआ हादसे का शिकार, ओवरटेक करते वक्त ट्रक से टकराई कार

Amroha News - रजबपुर, संवाददाता। रामनगर में पिकनिक टूर पर जा रहा राजस्थान का एक परिवार हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। अतरासी ओवरब्रिज पर ओवरटेक करते समय अनियंत्रि

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 21 May 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान का परिवार हुआ हादसे का शिकार, ओवरटेक करते वक्त ट्रक से टकराई कार

रामनगर में पिकनिक टूर पर जा रहा राजस्थान का एक परिवार हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। अतरासी ओवरब्रिज पर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हुई कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार में सवार लोग सिर्फ मामूली घायल हुए। उपचार से इनकार कर परिवार गंतव्य के लिए रवाना हो गया। हालांकि ट्रक और कार के सड़क के बीचो-बीच खड़े होने से हाईवे पर करीब आधा घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब छह बजे हुआ। राजस्थान निवासी अनीत कुमार पिकनिक टूर पर परिवार के साथ रामनगर जा रहे थे।

कार में एक महिला, एक आठ वर्षीय बच्चे के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार अतरासी ओवरब्रिज पर चढ़ी कि तभी ओवरटेक करते समय अचानक कार अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रहे दूसरे वाहन से बचने के प्रयास में जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाए तो तेज रफ्तार कार घूमते हुए ट्रक के आगे आ गई। गनीमत रही कि ढलान होने पर ट्रक की रफ्तार कम थी। ट्रक वसीम नाम का युवक चला रहा था जो हरियाणा से सीतापुर की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में सवार सभी लोगों के सुरक्षित मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस के पूछने पर मामूली घायल महिला, बच्चे व दो अन्य लोगों ने उपचार कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार क्षतिग्रस्त कार से ही गंतव्य के लिए रवाना हो गया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक हादसे में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। कार सवार लोग मामूली घायल हुए थे। वहीं, हादसे के बाद हाईवे की दिल्ली-मुरादाबाद लेन पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को पास कराकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।